Monday , November 25 2024

यंग और आने वाले क्रिकेटर्स के लिए ऋद्धिमान साहा ने की इतनी बड़ी कुर्बानी, Duleep Trophy से वापस लिया नाम

ऋद्धिमान साहा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच 2021 में खेला था. उनके पास वापसी का मौका भी आया था, मगर उन्होंने खुद ही मना कर दिया. उन्होंने मना करने के पीछे जो वजह बताई, उसे जान अब हर कोई सलाम कर रहा है.

साहा के मना करने के बाद अभिषेक पोरेल ईस्ट जोन के बतौर विकेटकीपर पहली पसंद है. जो पहले तीसरी पसंद थे. साहा का कहना है कि दिलीप ट्रॉफी टीम इंडिया में एंट्री करने का सपना देखने वाले प्लेयर्स के लिए है.

साहा ने दिलीप ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया है और उन्होंने ऐसा यंग और आने वाले क्रिकेटर्स के लिए रास्ता बनाते हुए किया. साहा इस बात को बखूबी जानते थे कि अगर वो इस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते तो शायद टेस्ट टीम में उनकी वापसी हो सकती थी.

38 साल के साहा ने भारत के सबसे बड़े डोमेस्टिक टूर्नामेंट में से एक दिलीप ट्रॉफी से हटने का फैसला लिया, क्योंकि इस टूर्नामेंट में ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो टीम इंडिया का फ्यूचर हो सकते हैं. जिनमें टीम इंडिया की तरफ से खेलने की काफी संभावना दिख रही है.