Friday , October 25 2024

5वीं तक की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए यहाँ निकली सरकारी नौकरी

 राजस्थान विधानसभा सचिवालय ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वेकेंसी निकाली है. कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती की आयु सीमा 40 वर्ष तक है.

सामान्य वर्ग के लिए 2, OBC के लिए 3, एमबीसी के लिए 2 एवं EWS के लिए 4 पद हैं. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल assembly.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 29 जून 2023

आवश्यक योग्यता:-
पदों के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट्स 5वी पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की, सामान्य एवं EWS वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की एवं SC, ST एवं OBC वर्ग की महिलाओं को 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया:-
यदि भर्ती के लिए अधिक आंकड़े में आवेदन प्राप्त होते हैं, तो प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा या फिर आवेदनों की छंटनी की जाएगी. इसके बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.