मथुरा से अजय ठाकुर
गोवर्धन : बहुजन समाज पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग महिला सम्मेलन मे महिला सभा की प्रदेशाध्यक्ष कल्पना मिश्रा श्री धाम गोवर्धन पहुँची। गोवर्धन के विंगस्टन होटल के सभागार मे आयोजित महिला सम्मेलन मे महिलाओ मे बहुजन हिताय बहुजन सुखाय का मंत्र फूक कर संगठित होने का आह्वान कर गयी। महिलाओ की अपेक्षा से अधिक भीड जुटने से बसपाइयो मे जोश का संचार हो गया।
महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि कल्पना मिश्रा ने उपस्थित महिलाओ के शसक्तीकरण व अपने अस्तित्व व सम्मान के संरक्षण के लिये बसपा प्रमुख मायावती को बोट करने की अपील की। बसपा महासचिव सतीश चंद मिश्रा की पत्नी कल्पना मिश्रा ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावो मे अगर बसपा की सरकार वनी तो तीनो काले कृषि कानूनो को उत्तर प्रदेश मे लागू नही होने दैगे। किसानो को फसल का उचित मूल्य देंगे।
उन्होंने ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे भाजपा शासन मे प्रबुद्ध वर्ग ब्राहमणो के साथ अन्याय किया जा रहा है। चुन चुन कर ब्राहमण युवाओ के एनकाउण्टर किये जा रहे है। अगर कोई गुनहगार है तो उसको कानून के माध्यम से दंड दिया जाना चाहिये। उन्होने कानपुर के बिकरु कांड मे खुशी दुबे जैसी नवविवाहिता को भी वगैर जुर्म के इस सरकार ने जेल मे रख रखा है। प्रदेश मे न तो युवाओ को नौकरी है और न महिलाओ की सुरक्षा। आये दिन बलात्कार हो रहे है। और सरकार इस घटनाओ को छुपाने के लिये हाथरस जैसे कांड कर रही है जिसमें बलात्कार पीडिता की हत्या के बाद शव को प्रशासन ने रात मे ही बगैर परिजनो के अंतिम संस्कार कर दिया। उन्होने बसपा सरकार के समय मथुरा, वृन्दावन व गोवर्धन मे कराये गये विकास कार्यो, 100 सैया अस्पताल, फ्लाईओवर, परिक्रमा चौडीकरण, परिक्रमा में बिजली व्यबस्था आदि को याद दिलाते हुये विकास की बात दोहराई। उनके साथ महिला सम्मेलन को पूर्व मंत्री नकुल दुबे, युवा नेता कपिल मिश्रा ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन आयोजक पूर्व विधायक राजकुमार रावत ने सम्मेलन को संबोधित करते हुये आगामी विधानसभा चुनावो मे उनको जिता कर बहिन मायावती को मजबूत करने की अपील की।
इससे पूर्व श्री मति कल्पना मिश्रा को विमलेश रावत ने शंख सौप कर उ 21 किलो फूलो का हार पहना कर स्वागत किया। वही रैनू सिंह ने हाथी तो तारा शर्मा व प्रभा लंबरदार ने चांदी का त्रिशूल भैट कर कल्पना मिश्रा का स्वागत किया। कल्पना मिश्रा का रीना सिंह आजाद , ऊषा पाठक , मंजू पाठक , रेखा पाठक, ने दोपट्टा ओढाकर तस्वीर भैटकर स्वागत किया। मिथलेश पाण्डेय , नीतू शर्मा, हेमलता पाठक , सरोज शर्मा , कुसुम काकी , जमुना व्यास , पूर्व प्रधान राधा पाण्डेय ने भी स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ज्योति रावत , आगरा मंडल सैक्टर प्रमुख दारा सिंह आजाद , सत्य प्रकाश कर्दम , बाबू लाल पूर्व प्रधान , भरत पाण्डेय , बंटू रावत , रैनू भाटी , गोपाल भाटी , सभासद डोरी लाल , भगवान दास लंबरदार , बबलू प्रधान , आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन का संचालन मोनिका रावत ने किया।