Monday , November 25 2024

2024 इलेक्शन: शिवपाल सिंह यादव ने पॉलिटिक्स प्लान को लेकर बटोरी सुर्खियाँ, आजमगढ़ से होंगे उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव के पॉलिटिक्स प्लान को लेकर यूपी के सियासी गलियारों में एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

शिवपाल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वह आजमगढ़ से उम्मीदवार हो सकते हैं बीजेपी पर काफी हमलावर हो गए हैं। उन्होंने बिजली कटौती को लेकर सरकार पर हमला बोला था।  उन्होंने किसानों के मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह फेल बताया।

शिवपाल ने लिखा, ‘किसानों के मुद्दे पर यह तथाकथित ट्रिपल इंजन की सरकार फेल है। नहरों में पानी नहीं है, ट्यूबल चलाने के लिए बिजली नहीं है और बाकी बची कसर नीलगाय व सांड पूरी कर रहे हैं। ट्रिपल इंजन मतलब विफल सरकार!’

शिवपाल आजमगढ़ के दौरे पर थे। वहां उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार बिजली, पानी, बढ़ती महंगाई और रोजगार में फेल हैं। आजमगढ़ लोकसभा से भी उम्मीदवार का जल्द ही एलान होगा।