Monday , November 25 2024

यूपी में भीषण गर्मी से लोग बेहाल, हीट स्ट्रोक से अस्पातल में हर घंटे एक व्यक्ति की मौत

 यूपी में भीषण गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हीट स्ट्रोक से लोगों की जान जा रही है। पूर्वी यूपी में हालात ज्यादा खराब हैं। बलिया में अकेले जिला अस्पातल में हर घंटे एक व्यक्ति की मौत हो रही है।

48 घंटे में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। बलिया से सटे मऊ में कोरोना काल से भी भयावह नजारा श्मशान घाट पर देखने को मिला है। यहां के श्मशान मुक्ति धाम पर अंत्येष्टि के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

आसमान से लू के रूप में बरस रहे कहर के बीच अन्य तरह की बीमारियां भी अपना असर बढ़ा रही हैं। इसी कारण मौतों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।मऊ के दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम का गौरीशंकर घाट है।

शवदाह के लिए चिताओं की कतार लग रही है। लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है।  शवों की संख्या 50 के पार हो गई। इससे मुक्तिधाम परिसर शव यात्रियों से पूरी तरह से खचाखच भरा रहा। ऐसा नजारा कोरोना काल में दिखने को मिला था। जबकि प्रतिदिन का औसत 10 से 12 शवों का रहा है।