Monday , November 25 2024

वनडे क्रिकेट में दो बार हैट्रिक ले चुके हैं ये भारतीय गेंदबाज़, अपने प्रदर्शन से उडाए होश

भारत ने दुनिया को एक से बढ़कर एक गेंदबाज दिए हैं। इनमें कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद, अनिल कुंबले और जहीर खान के नाम शामिल हैं। लेकिन अभी तक सिर्फ चार गेंदबाज ही भारत के लिए वनडे क्रिकेट में हैट्रिक ले पाए हैं।

भारत के लिए कुलदीप यादव ने पहली हैट्रिक साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन मैदान पर ली थी। तब उन्होंने हैट्रिक के लिए मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस के विकेट हासिल किए थे।

कुलदीप ने अपनी दूसरी हैट्रिक साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी। तब उन्होंने हैट्रिक के लिए अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर और साई होप के विकेट चटकाए थे।भारत के लिए अभी तक वनडे क्रिकेट में चार गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है।

चेतन शर्मा ने साल 1987, कपिल देव ने साल 1991 और मोहम्मद शमी ने साल 2019 में हैट्रिक ली थी। इसके अलावा चौथा नाम कुलदीप यादव का है। इन चार प्लेयर्स के अलावा अभी तक और कोई भारतीय बॉलर वनडे क्रिकेट में हैट्रिक नहीं ले पाया है।