Monday , November 25 2024

वेस्टइंडीज ने विश्व कप क्वालीफायर में नेपाल पर 101 रन की शानदार जीत की हासिल

शाई होप और निकोलस पूरन के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने हरारे में विश्व कप क्वालीफायर में नेपाल पर 101 रन की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप ए में अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 339 रन बनाए। होप ने 132 रन बनाए जबकि पूरन ने 115 रन की पारी खेली। इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 216 रन की साझेदारी की।
नेपाल की टीम 49.4 ओवर में 238 रन पर सिमट गई। उसके लिए आरिफ शेख ने 63 और गुलशन झा ने 42 रन बनाए। मैच में नेपाल के लिए ललित राजवंशी ने तीन विकेट लिए। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने इतने ही विकेट चटकाए।

खेले गए एक अन्य मैच में नीदरलैंड ने संयुक्त राज्य अमेरिका को हरा दिया। अमेरिका की यह लगातार तीसरी हार है। वहीं, नीदरलैंड की दो मैच में पहली जीत है। अमेरिका ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 211 रन बनाए। उसके लिए शायन जहांगीर ने सर्वाधिक 71 रन बनाए। इसके बाद नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने तेजा निदामानुरू के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।