Monday , November 25 2024

बालों की जड़ों में भृंगराज तेल लगाने से मिलेगा सफ़ेद बालों से निजात

बाल 20 और 30 की उम्र में सफेद होने लगते हैं। आजकल की जीवनशैली और रासायनिक उत्पाद सफ़ेद बालों का कारण हैं। कई बार पानी में पाए जाने वाले हानिकारक रसायन भी बालों को सफेद कर देते हैं।

बालों को सफेद करने के लिए भृंगराज का उपयोग कैसे करें

भृंगराज तेल
या पाउडर
पानी
दस्ताने

बालों में भृंगराज कैसे लगाएं

अगर बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं तो बालों की जड़ों में भृंगराज तेल लगाएं। इसे लगभग एक घंटे तक लगा रहने दें, फिर अपने बालों को हल्के शैम्पू से धो लें।

भृंगराज की पत्तियों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें। इस पाउडर में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट यानी प्राकृतिक रंग को दस्तानों की मदद से सिर की त्वचा से लेकर बालों के सिरे तक लगाएं। करीब एक से दो घंटे बाद बालों को पानी से धो लें।