Monday , November 25 2024

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, चेक करें अपने महानगर का रेट

भारतीय तेल कंपनियों द्वारा रोज सुबह 6 बजे विभिन्न शहरों के पेट्रोल  और डीजल  के लेटेस्ट रेट अपडेट किए जाते हैं.  पेट्रोल और डीजल खरीदने से पहले एक बार लेटेस्ट रेट जान लेना बेहतर है.

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने तो मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज (रविवार), 25 जून 2023 को ब्रेंट क्रूड ऑयल 73.85 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 69.16 डॉलर प्रति बैरल है.

शहर का नाम पेट्रोल का रेट (रुपये प्रति लीटर) डीजल का भाव (रुपये प्रति लीटर)
गोवा ₹97.79 ₹90.09
गुजरात ₹96.91 ₹92.63
हरियाणा ₹97.25 ₹90.13
हिमाचल ₹97.06 ₹85.84
जम्मू-कश्मीर ₹100.54 ₹85.93
झारखंड ₹100.69 ₹95.41
कर्नाटक ₹102.46 ₹88.23
केरल ₹108.64 ₹97.38
मध्य प्रदेश ₹109.64 ₹94.81
आंध्र प्रदेश ₹111.51 ₹99.36
मणिपुर ₹101.84 ₹87.70

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल  के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल  और डीजल  के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. हालांकि, तेल कंपनियों ने लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई फेरबदल नहीं किया है.