इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच इस समय एशेज सीरीज का एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के चार दिन का खेल समाप्त हो गया है मेजबान इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 125 रनों की दरकार है और ऑस्ट्रेलिया को मैच में जीत हासिल करने के लिए 5 विकेट चाहिए।
स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी 5 विकेट निकाले। इस तरह उनको मैच में कुल 10 विकेट मिले। सोफी एक्लेस्टोन वुमेंस टेस्ट में 10 या इससे ज्यादा विकेट निकालने वाली 11वीं खिलाड़ी बन गई हैं, 17 साल के बाद पहली बार किसी महिला खिलाड़ी ने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट निकालने में सफलता हासिल की है। इससे पहले 2006 में भारत की झूलन गोस्वामी ने ऐसा किया था।
सोफी एक्लेस्टोन ने पहली पारी में 46.2 ओवर गेंदबाजी की और कुल 129 रन देकर 5 विकेट निकाले। इसमें से 9 ओवर मेडेन रहे। वहीं, दूसरी पारी में सोफी को फाइव विकेट हॉल प्राप्त करने के लिए 30.5 ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी, जहां उन्होंने 63 रन खर्च किए। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से एक दोहरा शतक भी देखने को मिला, जो पहली पारी में टैमी ब्यूमोंट ने ठोका था।