उत्तर भारत के कई राज्यों समेत दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) पर मॉनसून (Monsoon) के बादल मेहरबान हैं. खास तौर दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान में काफी गिरावट भी आई है. मासिक औसत के मुकाबले 264 मिलीमीटर अधिक है.
अगर सितंबर महीने के दौरान बारिश की बात करें तो अब तक यानि 1 से 14 तारीख के बीच दिल्ली में 129.8 मिमी के मासिक औसत के मुकाबले 394 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अगर सितंबर में अब तक की सबसे अधिक बारिश की बात करें, तो यह 417 मिमी है. इतनी बारिश साल 1944 में देखी गई थी.
अभी सितंबर के महीने में करीब 14 दिन बचे हुए है और फिलहाल झमाझम हो रही बारिश को देखता लग रहा है कि दिल्ली सबसे अधिक बारिश के इस आंकड़े को भी पार कर सकती है. इस तरह यह अब तक का सबसे वर्षा वाला सितंबर बन सकता है.