Monday , November 25 2024

MRI करवाते वक्त क्यों नहीं पहन सकते योग वाले कपड़े?

जब भी किसी की एमआरआई (Magnetic Resonance Imaging) की जाती है तो मरीज को ज्वैलरी, बेल्ट आदि उतारने के लिए कहा जाता है. एमआरआई मशीन में कोई भी मेटल लेना जाने की इजाजत नहीं होती है और माना जाता है कि इससे आग लगने या कोई और अनहोनी होने का खतरा रहता है.

लेकिन, क्या आप जानते हैं अब योग के कॉस्ट्यूम्स को भी एमआरआई मशीन में ले जाने की इजाजत नहीं होती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, योग के पैंट्स, एथिलेटिक कपड़े एमआरआई मशीन में नहीं ले जाने चाहिए.

ऐसे में सवाल है कि आखिर योग वाले कपड़ों में ऐसा क्या होता है कि उन्हें एमआरआई मशीन से दूर रखने के लिए कहा जाता है. साथ ही सवाल ये भी है कि अगर कोई इन कपड़ों के साथ एमआरआई करवा ले तो शरीर पर क्या असर पड़ता है और ऐसा क्या खतरा है, जिसकी वजह से इसके लिए मना किया जाता है.