Maharashtra ZP Jobs 2023: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार महाराष्ट्र जिला परिषद की आधिकारिक वेबसाइट rdd.maharashtra.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब उम्मीदवार भर्ती टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करें के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार एक नया खाता बनाएं या अपने मौजूदा खाते में लॉगिन करें.
स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन सबमिट करें.
स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आगे की जरूरतों के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.

महाराष्ट्र रुरल डेवलपमेंट एंड पंचायत राज डिपार्टमेंट ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके अनुसार संस्थान में विभिन्न पद पर भर्तियां होंगी. इन पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rdd.maharashtra.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल है. उम्मीदवार अभियान के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप सी के विभिन्न पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के तहत कुल 18939 पद पर भर्ती होगी. इस अभियान के जरिए अहमदनगर, गोंदियानासिक, नांदेड़, सांगली, हिंगोली, जलगांव, रत्नागिरी, अमरावती और सिंधुदुर्ग जिलों में भर्ती होगी.

Maharashtra ZP Jobs 2023: पद के अनुसार योग्यता
आरोग्य पर्यवेक्षक – 12वीं क्लास
आरोग्य सेवक – 12वीं क्लास
फार्मासिस्ट – फार्मेसी में डिप्लोमा, ग्रेजुएट
संविदा ग्राम सेवक – 10वीं, डिप्लोमा
जूनियर इंजीनियर (सिविल/जी.पी.पी.) – डिप्लोमा, ग्रेजुएट
जूनियर ड्राफ्ट्समैन -12वीं पास
जूनियर मैकेनिक – ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट
कनिष्ठ लेखा अधिकारी – ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट
जूनियर असिस्टेंट (क्लर्क) – 12वीं क्लास
कनिष्ठ सहायक लेखा – ग्रेजुएट
Maharashtra ZP Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 900 रुपये का शुल्क देना होगा.

 

By Editor