अडानी ग्रुप के शेयर में आज फिर भारी गिरावट दर्ज हुई है। दरअसल आज अडानी ग्रुप पर ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) की रिपोर्ट जारी हुई है।
इस रिपोर्ट में आरोप है कि अडानी ग्रुप ने मॉरीशस से अपने शेयरों में खुद ही चुपचाप खरीद की है।
इस खबर के सामने आते ही आज अदानी ग्रुप के सभी शेयरों में भारी गिरावट का दौर है। अदानी ग्रुप के कुछ शेयर तो आज 5 फीसदी तक टूट गए हैं। आइये जानते हैं कि अदानी ग्रुप के किस शेयर में कितनी गिरावट है।
ACC का शेयर आज बीएसई पर 1,945.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर में बीएसई पर 2.76 फीसदी की गिरावट है। वहीं एनएसई पर यह शयेर 1,944.20 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर में एनएसई में 2.82 फीसदी की गिरावट है।
ADANI ENTERPRISES का शेयर आज बीएसई पर 2,401.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर में बीएसई पर 4.48 फीसदी की गिरावट है। वहीं एनएसई पर यह शयेर 2,401.10 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर में एनएसई में 4.46 फीसदी की गिरावट है।
ADANI GREEN ENERGY का शेयर आज बीएसई पर 934.85 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर में बीएसई पर 3.69 फीसदी की गिरावट है। वहीं एनएसई पर यह शयेर 924.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर में एनएसई में 4.70 फीसदी की गिरावट है।