शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की फिल्म जवान 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. अब किंग खान ने अपनी फिल्म की रिलीज के एक हफ्ते पहले इसकी एडवांस बुकिंग ओपन कर दी है.

खास बात ये है कि एडवांस बुकिंग खुलते ही कुछ ही देर में हज़ारों टिकट बिक गए. शुरुआती आंकड़ों से मालूम पड़ता है कि जवान एडवांस बुकिंग में भी रिकॉर्ड तोड़ देगी.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जवान की एडवांस बुकिंग के आंकड़े ट्विटर (एक्स) पर शेयर किए हैं. उनके ट्वीट के मुताबिक नेशनल चेंस में फिल्म की बुकिंग शानदार तरीके से चल रही है. शुक्रवार 2 बजकर 45 मिनट तक के आंकड़े सामने आ गए हैं. इसके मुताबिक पीवीआर-आइनॉक्स में 66,000 और सिनेपोलिस 13,500 टिकटें बिक गई हैं. यानी कुछ ही घंटे में फिल्म की 79 हज़ार 500 टिकटें बिक गई हैं.

By Editor