Tuesday , September 17 2024

इटावा में कालीबाड़ी मंदिर पर रही देवी जागरण की धूम

 

इटावा। इटावा जनपद के ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर पर कल देवी जागरण की धूम रही। दिल्ली और मथुरा के कलाकारों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां निकाली गई जिन्होंने भक्तों का मन मोह लिया पूरी रात देवी के गीतों से मंत्रमुग्ध होकर नाचते रहे।

शहर के प्राचीनतम ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर पर आयोजित 85वां गणेश महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी आयोजन में बीती रात्रि देवी जागरण का आयोजन कालीबाड़ी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत स्वामी शिवानंद जी महाराज द्वारा किया गया था इटावा सदर विधायक सरिता भदोरिया ने मां दुर्गा के स्वरूप की आरती उतार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देवी जागरण में गायक कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि पूरी रात पंडाल में बैठे लोग देवी भजनों का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम में कलाकारों ने एक बाद एक माता रानी की कई भेंटें प्रस्तुत की। पंडाल में बैठे भक्त भी मातारानी की भक्ति में लीन दिखाई दिए।

देवी जागरण, रासलीला कार्यक्रम में दिल्ली और मथुरा के कलाकारों ने माता की भेंटे गाकर पूरी रात भक्तों को झूमने को विवश कर दिया। वही मां काली द्वारा राक्षसों का संहार, श्री कृष्ण सुदामा मिलन, शंकर बारात, फूलों की होली, आदि कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायिका सरिता भदौरिया को स्वामी शिवानंद महाराज ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।