Friday , October 25 2024

INDIA का नाम हो सकता है भारत, राघव चड्ढा बोले- अब दूसरे पर विचार करे बीजेपी

देश का नाम इंडिया हो या भारत, इस पर सियासी दंगल छिड़ा है. काांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार INDIA गठबंधन से घबरा गई है तो सत्ता पक्ष की तरफ से जवाब आया कि कांग्रेस को भारत के नाम से इतनी दिक्कत क्यों है.

शब्दों के इसी बाण के बीच आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडिया की अगली बैठक में हम अपने गठबंधन का नाम बदलने पर विचार कर सकते हैं. बीजेपी देश का नया नाम सोचना शुरू करे.

आप सांसद ने एक्स पर लिखा, इंडिया गठबंधन की अगली बैठक में हम अपने अलायंस का नाम बदलने पर विचार कर सकते हैं. इस बीच बीजेपी देश का नया नाम सोचना शुरू करे.