Monday , November 25 2024

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से पूछा सवाल – कांग्रेस का हाथ नफरती नेताओं के साथ क्यों है ?

सनातन धर्म को लेकर दिए जा रहे विवादास्पद बयानों के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन और राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि घमंडिया गठबंधन के नेता घमंड के निचले स्तर पर जाकर बयान दे रहे हैं, हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं, सनातन धर्म को मिटाने की बात कर रहे हैं।

जबकि, इस सोच को लेकर आने वाले मुगल और अंग्रेज भी आए और चले गए।

उन्होंने कहा कि सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा। यह देश सनातन धर्म के अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

ठाकुर ने राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कहते हुए आरोप लगाया कि उनके घमंडिया गठबंधन के नेता एक के बाद एक राहुल गांधी की ‘नफरत की दुकान’ में नफरती सामान बेच रहे हैं, सनातन और हिंदू धर्म को अपमानित कर रहे हैं।

राहुल गांधी यह बताएं कि क्या इन नेताओं के बयान से वह सहमत हैं? क्या यह हेट स्पीच नहीं है? क्या यह भारत के संविधान और कानून का उल्लंघन नहीं है?

ठाकुर ने आगे कहा कि इन नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी यह बताना चाहिए कि कांग्रेस का हाथ इन नफरती नेताओं के साथ क्यों हैं ?

केंद्रीय मंत्री ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए आगे यह भी जोड़ा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि घमंडिया गठबंधन के नेताओं की सोच में सुधार कर भगवान इन्हें सद्बुद्धि दें।