इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर भारतीय तेल कंपनियों द्वारा रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के लेटेस्ट रेट अपडेट किए जाते हैं. देश में एक साल से अधिक वक्त से तेल की कीमतें स्थिर हैं.लेकिन राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल खरीदने से पहले एक बार लेटेस्ट कीमतें जान लेना बेहतर है. राष्ट्रीय स्तर पर आज (शुक्रवार), 8 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आइये जानते हैं, इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चे तेल की कीमत और देश के सभी राज्यों की राजधानी में आज पेट्रोल-डीजल का रेट क्या है.
कच्चे तेल की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) में जबरदस्त तेजी के बीच आज, 8 सितंबर को मामूली कमी देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (United Kingdom) आज 89.65 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, डब्ल्यूटीआई (United States) क्रूड के दाम 86.51 डॉलर प्रति बैरल हैं. इस बीच भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के आज, 8 सितंबर के नए रेट जारी कर दिए हैं.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में आज (शुक्रवार), 8 सितंबर को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत चेक करने के लिए
विभिन्न राज्यों में आज क्या है पेट्रोल और डीजल का भाव
राजधानियों के नाम पेट्रोल की कीमत (रुपये में)
अगरतला ₹99.49
आइजोल ₹95.88
बेंगलुरु ₹101.94
भोपाल ₹108.65
भुवनेश्वर ₹103.19
चंढीगढ़ ₹96.20
चेन्नई ₹102.77
दमन ₹94.31
देहरादून ₹94.94
गांधीनगर ₹96.63
हैदराबाद ₹109.66
इम्फाल ₹101.23
ईटानगर ₹92.52
जयपुर ₹108.48
कोहिमा ₹99.51
कोलकाता ₹106.03
मुंबई ₹106.31
दिल्ली ₹96.72
पणजी ₹97.84
पटना ₹107.74
पोंडीचेरी ₹96.28
पोर्ट ब्लेयर ₹84.10
रायपुर ₹102.76
रांची ₹100.18
शिमला ₹97.12
सिलवासा ₹94.43
कराईकाल ₹95.97
लखनऊ ₹96.36
शिलॉन्ग ₹97.78
श्रीनगर ₹101.34