Monday , November 25 2024

1 साल में पैसा डबल, अब 5 टुकड़ों में बंट जाएगा शेयर, कीमत ₹50 से कम

शेयर बाजार बीते एक साल के दौरान Shashijit Infraprojects Ltd लिमिटेड का प्रदर्शन शानदार रहा है। कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को इस दौरान तगड़ा रिटर्न दिया है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि अब Shashijit Infraprojects Ltd अपने शेयरों को 5 हिस्सों में बांटने जा रहा है।

बता दें, शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय इस स्टॉक का भाव बीएसई में 40.55 रुपये था।

2 रुपये हो जाएगी फेस वैल्यू

5 सितंबर को कंपनी की मीटिंग में तय हुआ था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके बाद कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये हो जाएगी। हालांकि, Shashijit Infraprojects Ltd की तरफ से एजीएम में या उसके पहले रिकॉर्ड डेट का ऐलान संभव है। बता दें, Shashijit Infraprojects Ltd की एनुअल जनरल मीटिंग 30 सितंबर 2023 को होगी।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन शानदार

Shashijit Infraprojects Ltd के शेयरों में पिछले एक महीने के दौरान 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि एक साल पहले इस स्टॉक को खरीदकर होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स को अबतक 155 प्रतिशत का फायदा हो चुका है। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 45.84 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 14.35 रुपये प्रति शेयर है।