Friday , September 20 2024

सीएमओ के आकस्मिक निरीक्षण में चार कर्मी मिले अनुपस्थित – लापरवाह कर्मी कर लें सुधार -सीएमओ किशनी/- सीएचसी पर सीएमओ ने आकस्मिक निरीक्षण से अफरा तफरी मच गई। निरीक्षण में स्टाफ के चार कर्मी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित चारों कर्मियों से स्पस्टीकरण मांगा गया है। गुरुवार को बरसात के मौसम में सुबह 9.30 पर सीएमओ पीपी सिंह ने सीएचसी का निरीक्षण किया।निरीक्षण में स्टाफ के चार कर्मियों नीरज कुमार डीआरए, कमल सिंह बीएचडब्लू, दीपिका निम एलए, प्रेमलता स्टाफ नर्स के अनुपस्थित रहने पर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके बाद सीएमओ ने एल 1 ,मेडिसिन विभाग, लेवर रूम का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। लेवर रूम में स्टाफ कक्ष में कूलर में भरे पानी को तत्काल फिकवाने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी अजय भदौरिया से क्षेत्र में लगने वाले कैम्प के लिए जानकारी ली। निरीक्षण के बाद सीएमओ ने कहा कि स्टाफ अपनी आदतों में सुधार कर ले। लापरवाही वाला रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही होगा। शिकायत मिलने पर जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस निरीक्षण के समय डॉक्टर अनुज यादव, आरबी सिंह, अनिल कुमार, प्रभुदयाल सहित स्टाफ मौजूद रहे

किशनी/-    सीएचसी पर सीएमओ ने आकस्मिक निरीक्षण से अफरा तफरी मच गई। निरीक्षण में स्टाफ के चार कर्मी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित चारों कर्मियों से स्पस्टीकरण मांगा गया है।
गुरुवार को बरसात के मौसम में सुबह 9.30 पर सीएमओ पीपी सिंह ने सीएचसी का निरीक्षण किया।निरीक्षण में स्टाफ के चार कर्मियों नीरज कुमार डीआरए, कमल सिंह बीएचडब्लू, दीपिका निम एलए, प्रेमलता स्टाफ नर्स के अनुपस्थित रहने पर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके बाद सीएमओ ने एल 1 ,मेडिसिन विभाग, लेवर रूम का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। लेवर रूम में स्टाफ कक्ष में कूलर में भरे पानी को तत्काल फिकवाने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी अजय भदौरिया से क्षेत्र में लगने वाले कैम्प के लिए जानकारी ली। निरीक्षण के बाद सीएमओ ने कहा कि स्टाफ अपनी आदतों में सुधार कर ले। लापरवाही वाला रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही होगा। शिकायत मिलने पर जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस निरीक्षण के समय डॉक्टर अनुज यादव, आरबी सिंह, अनिल कुमार, प्रभुदयाल सहित स्टाफ मौजूद रहे।