Monday , November 25 2024

214 रनों का लक्ष्य के सामने श्रीलंका का पहला विकेट गिरा

एशिया कप में मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच मुक़ाबला चल रहा है.

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड जीत के बाद श्रीलंका के साथ इस मैच में भारतीय टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई और 213 रन बना कर ऑल आउट हो गई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम का पहला विकेट आउट हो गया है.

जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में प्रथुम निसांका को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. निसांका केवल 6 रन बना सके.

शुरुआती पांच ओवर ख़त्म होने तक श्रीलंका ने एक विकेट पर 21 रन बनाए हैं.

दुनिथ वेलालागे ने पांच विकेट लिए
वेलालागे की फिरकी में फंसी टीम इंडिया

एक दिन पहले इसी मैदान पर 356 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा करने वाली भारतीय टीम इस मुक़ाबले में बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी है तो इसकी वजह श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज़ दुनिथ वेलालागे और चरिथ असालांका बने.

वेलालागे ने अपनी स्पिन गेंद से न केवल टीम इंडिया को परेशान किया बल्कि भारत के पांच शीर्ष बल्लेबाज़ों को चलता भी किया.

इसके बाद बाकी के बल्लेबाज़ों को चरिथ असालांका ने पवेलियन भेजा.

टॉस जीत कर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी ली. भारत ने धीमी शुरुआत की. पहले छह ओवरों में केवल 31 रन बने थे. इसके बाद 10वें ओवर में रोहित ने चार चौके जड़े.