एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस प्रोवाइडर ओकाया ग्रुप के इलेक्ट्रिक वाहन डिवीजन, ओकाया ईवी ने गुरुवार को फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फ्रीडम 100% मेड-इन-इंडिया स्कूटर है। कंपनी जल्द ही हिमाचल प्रदेश स्थित प्लांट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है।
नया फ्रीडम VRLA लीड एसिड बैटरी और लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दोनों ही ऑप्शंस के साथ मार्केट में अवेलेबल होने वाला है। इसमें 250W, BLDC हब मोटर ऑफर की जाती है और इसकी अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटे और फुल-चार्ज रेंज 70-80 किमी है। ये रेंज भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से परफेक्ट है।
इसके रंगों में विकल्पों की एक पूरी श्रृंखला शामिल है जिसमें- सफेद, लाल, नीला से काला, हरा, भूरा और बेज आदि ऑप्शंस आते हैं। इसमें 250W, BLDC हब मोटर ऑफर की जाती है और इसकी अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटे और फुल-चार्ज रेंज 70-80 किमी है। ये रेंज भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से परफेक्ट है।