खंडवा जिले के एक गांव में दलित नाबालिग युवती की आत्महत्या को पहले पारिवारिक कारण समझकर परिवार ने दरकिनार कर दिया था. लेकिन जब उसके मोबाइल फोन को खंगाला गया तो आत्महत्या राज खुला.
उस युवती को गांव का ही एक पुजारी परेशान कर रहा था और लगातार धमकियां दे रहा था. यह युवती के मोबाइल के चैटिंग से पता चला. इसके बाद परिजन एसपी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. पुजारी के खिलाफ न केवल आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ, बल्कि उसे गिरफ़्तार कर जेल भी भेज दिया गया है.
मामला पिपलोद थाना इलाके के एक गांव का है. जहां 29 अगस्त को 16 साल की दलित बेटी ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पिता की लगातार तबीयत खराब होने की वजह से पूरा परिवार मानसिक तनाव में था. परिजनों को लगा कि बेटी ने इसी वजह से आत्महत्या की होगी. जीवन लीला समाप्त करने के पहले युवती ने न तो अपनी परेशानी किसी को बताई और न ही कोई सुसाइड नोट ही छोड़कर गई.
दो दिन बाद जब मृतका का मोबाइल चेक किया तो इंस्टाग्राम पर गांव के ही पुजारी पवित्र सिटोके से चैटिंग सामने आई. इस चेटिंग में पुजारी अश्लील गालियां देते हुए नाबालिग को धमका रहा था. परिजनों का कहना है कि पुजारी की धमकी और उकसाने की वजह से ही बेटी तनाव में थी और उसने आत्महत्या कर ली.
संबंधित पिपलोद थाने में पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया था. परिजनों ने जब पुलिस को आरोपी का नाम और उसकी सोशल मीडिया चैटिंग बताई, तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद वे अपनी शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचे.
पीड़ित पिता ने बताया, ”मेरी बेटी ने 29 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी. रिपोर्ट लिखाने हम पिपलोद थाना गए थे लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए हम एसपी साहब से मिलने आए. दरअसल, हमने बेटी की मौके के 2 दिन बाद मोबाइल चेक किया तो पता चला कि मंदिर के पुजारी पवित्र सिटोके ने उसे बहुत धमकाया था. गाली-गलौज की और कहा कि तेरी उल्टी गिनती चालू हो गई है. उसने इतना धमकाया कि बेटी को सोचने-समझने का मौका ही नहीं दिया. हमने सभी बात थाने पर भी बताई. लेकिन पुलिसवाले कह रहे थे कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करेंगे. पीएम रिपोर्ट पता नहीं कितने महीने में आएगी, तब तक आरोपी बाहर घूमता रहेगा? हमें बेटी ने कभी अपनी कोई परेशानी नहीं बताई. उसकी चैटिंग को सबूत के रूप में हमने पुलिस को दिया है.
खंडवा एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने बताया, एक नाबालिग युवती ने सुसाइड किया है. उसके परिजनों ने आकर यह बताया कि पहले तो उनकी जानकारी में यह बात नहीं थी. लेकिन जब लड़की के मोबाइल को देखा तो उसमें कुछ इस तरह की बात सामने आईं. तत्काल थाना प्रभारी को इसमें प्रकरण दर्ज़ करके आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चालान पेश करने के निर्देश दिए हैं.
आरोपी गांव का पुजारी था. पंडिताई करता था और नाम भी उसका पवित्र सिटोके था लेकिन उसकी हरकतें अपवित्र थीं. बदमाशों की तरह उसका आचरण था. उसने अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर रखी हैं, जिनमें आरोपी हाथ में बंदूक थामे दिख रहा है.
मृतका के परिजनों ने एसपी को बताया कि आरोपी पवित्र सिटोके की इंस्टाग्राम पर चैटिंग में अश्लील वार्तालाप किया है. इंस्टाग्राम पर आरोपी ने हथियारों के साथ भी फोटो भी डाली हुई है.