Monday , November 25 2024

गजब का IPO: ₹15 पर आया था, अब ₹393600 का कराया मुनाफा, बोनस भी दे चुकी कंपनी

सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली रही। इस बिकवाली के बीच शशिजीत इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई।

बुधवार को शेयर की कीमत 40.56 रुपये पर बंद हुई। यह एक दिन पहले के मुकाबले 3.52% की गिरावट को दिखाता है। बता दें कि शशिजीत इंफ्राप्रोजेक्ट्स का आईपीओ बीएसई पर लिस्ट हुआ था।

₹15 प्रति शेयर था इश्यू प्राइस
इस आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस ₹15 प्रति शेयर तय किया गया था और आईपीओ के लॉट साइज में 8000 कंपनी के शेयर शामिल थे। इसलिए एक खुदरा निवेशक को एसएमई आईपीओ के लिए आवेदन करते समय कम से कम ₹1,20,000 ( ₹15 x 8,000) का निवेश करना पड़ा होगा। एसएमई आईपीओ बीएसई पर ₹15.85 प्रति शेयर के स्तर पर सूचीबद्ध हुआ। ऐसे में जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ वो लगभग 5.50 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ।

शशिजीत इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने अक्टूबर 2018 में 1:5 रेश्यो से बोनस शेयर देने का ऐलान किया। बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट – bseindia.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 1:5 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के लिए पात्र शेयरधारकों का पता लगाने के लिए स्मॉल-कैप एसएमई स्टॉक ने 12 अक्टूबर 2018 को एक्स-बोनस कारोबार किया। इसका मतलब है कंपनी के हर 5 शेयर पर एक बोनस शेयर दिए जाएंगे। जिस निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ है और वो होल्ड बनाए रखे हैं, तो शेयरों की कुल संख्या बढ़कर 9,600 8,000 x (1+5)}/5] हो गई होगी।