टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में पांच स्पिनरों की जगह मिली है लेकिन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का पत्ता कट गया. चहल को नहीं चुने जाने पर कई लोगों को हैरानी हुई क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
टीम चुने जाने के बाद चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने कहा था कि चयनकर्ताओं ने राहुल चाहर को टीम के मुख्य लेग स्पिनर के रूप में बेहतर विकल्प माना. उन्होंने कहा था, “हमें ऐसा लेग स्पिनर चाहिए था, जो अधिक गति से गेंद फेंक सके. हाल ही में हमने चाहर को अच्छी गति के साथ गेंदबाजी करते देखा था. .”
चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, “आईपीएल 2020 के पहले 30 मैचों में से कुछ चीजें पता चली, लगता है कि इस बार भी अधिकांश चीजें वहीं होंगी. 1. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करें, 2. मध्यम तेज गति गेंदबाजों के बजाय तेज गेंदबाजों को चुनें, 3. पावरप्ले ओवरों में संभलकर बल्लेबाजी करें, 4. तेज स्पिनर्स प्रभाव बना सकते हैं. सहमत हैं?”