इटावा कोरोना काल की बिभीसिका मे सबसे ज्यादा कमी ऑक्सीजन की सामने आई थी हर जनपद में आक्सीजन की कमी की बजह से काफी मौते हई इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने ज्यादातर जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए धनराशि आवंटित की उसी क्रम में इटावा में भीमराव अंबेडकर जिला चिकिस्तालय को आक्सीज प्लांट के लिए धन आवंटित हुआ आज सदर विधायिका सरिता भदौरिया ने जिला चिकित्सालय में पी.एम.केयर फंड से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का बटन दबाकर लोकार्पण किया उम्मीद है कि नीला अस्पताल में अब मरीजो को ऑक्सीजन की कमी का सामना नही करना पड़ेगा