Saturday , November 23 2024

आर्थिक गलियारा अपग्रेड होगा, चीन पाकिस्तान के साथ काम करने को राजी; जिनपिंग सरकार ने लगाए हैं अरबों डॉलर

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना- सीपीईसी पर अरबों डॉलर का निवेश किया है। ताजा घटनाक्रम में चीन और पाकिस्तान इस परियोजना पर एक साथ काम करने को सहमत हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिनपिंग प्रशासन ने कहा है कि वह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को अपग्रेड करने की परियोजना पर एक साथ काम करने को राजी है। चीन का कहना है कि राजनीतिक रूप से आपसी विश्वास को और मजबूत और गहरा करने के मकसद से उसने पाकिस्तान के साथ काम करने का फैसला लिया है।

जिनपिंग प्रशासन के संपर्क में है पाकिस्तान, चीन ने भी दिखाई दिलचस्पी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने कहा है कि सीपीईसी का पहला चरण हासिल किया जा चुका है। पाकिस्तान शुरुआती फसल परियोजनाओं से लाभान्वित हो रहा है। पीएम काकर ने कहा कि सीपीईसी में अगले चरण का काम पूरा करने के लिए वह लगातार जिनपिंग प्रशासन के संपर्क में बने हुए हैं। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने कहा है कि वह सीपीईसी को और उन्नत करने को तैयार है। इस रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने नए युग में साझा भविष्य निर्माण और दोनों देशों के समुदाय को करीब लाने में दिलचस्पी दिखाई है।