ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
औरैया_सामान्य जन को विधिक सेवा हेतु जागरूक करने व विधिक सहायता प्रदान करने किए जाने हेतु जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेशानुसार सचिव जिला विकास सेवा प्राधिकरण दिवाकर कुमार के निर्देशन में समस्त तहसीलों के पांच अलग-अलग स्थानों पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत तहसील औरैया सभागार व खानपुर में तथा अजीतमल के ग्राम लालपुर व ग्राम हैदरपुर में एवं बिधूना के ग्राम अवावर में जागरूकता शिविर लगाए गए। जागरूकता शिविरों में समान्य जन को फ्री लीगल एड तथा नालसा लीगल सर्विस एप, ई कोर्ट सर्विस एप एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में लोगों को बताया गया कि ई कोर्ट सर्विस एप की सहायता से वह अपने मुकदमे के स्टेटस को चेक कर सकते हैं तथा नालसा लीगल सर्विस एप के द्वारा विधिक सहायता हेतु अपना प्रार्थनापत्र दे सकते हैं। जागरूकता शिविर में लोगों को बताया गया कि विधिक सहायता हेतु निशुल्क अधिवक्ता एवं प्राविधिक स्वयं सेवकों की फ्री में मदद ले सकते हैं। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए गए फोटोग्राफ एवं वीडियो आमजन को दिखाए गए। आयोजित शिविर में आमजन की समस्याओं को सुना गया एवं उसके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान तहसीलदार पवन कुमार, लेखपाल योगेश मिश्रा, पीएलवी लालता प्रसाद आलेहसन, दीपचंद्र तथा तहसील अजीतमल के तहसीलदार अभिनव वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।