Sunday , November 24 2024

इटावा बकेवर पेटीएम माॅल से मोबाइल की जगह निकले जूते बेल्ट

बकेवर इटावा।
थाना क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर के एक युवक के पास एक फ्राड कम्पनी की काॅल आने पर मोबाइल बुक किया। लेकिन फ्राॅड कम्पनी ने डाकघर लखना में पार्सल से कपडे के जूते,बेल्ट,पर्श भेज दिया। जब बात की तो नम्बर व्यस्त कर दिया।
इस सम्बंध में लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम सारंगपुरा निवासी रीतेश कुमार पुत्र रामलखन ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक काॅल आई जिसमें उसने उनका पेटीम माॅल में मोबाइल नम्बर ड्रा में खुलना बताया और उसने उसने रेडमी 9 का मोबाइल महज 46 सौ रुपए में मिलने की बात की तो लालच में आकर हां कर दी। जब कम्पनी ने लखना स्थित डाकघर में एक पार्सल भेजा जिसमें उसने पार्सल के 46सौ रुपए अदा किये। तो जब पार्सल खोला तो उसमें एक जोडी कपडे के जूते व एक बैल्ट व एक पर्स निकला जब इतना सब कुछ देखा तो होश उड गये। तो उसने उसी नम्बर पर काॅल की तो संतोषजनक जबाब नहीं मिला। इसके बाद इस ठगी के मामले को लेकर लोगों की भीड लखना डाकघर में जमा हो गयी। इसके बाद पेटीएम माॅल से एक महिला का फोन आया कि जो आपने मंगाया वह भेजा गया और इतना कहने के बाद काॅल कट गयी। तब से लेकर अभी तक कोई काॅल नहीं लग रही।