नवीन पांडेय
कुसमरा। नगर में संचालित कान्हा आसरा योजना के अन्तर्गत गौशाला में दो दिन से भूसा खत्म हो जाने की सूचना पर गौशाला कमेटी ने स्थलीय निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों से शिकायत की।
शुक्रवार को गौशाला कमेटी के सदस्य अरविंद शाक्य व नवीन पाण्डेय ने गौशाला पहुंचकर गौवंशो को दिए जाने बाले भूसा ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। टीम के सदस्यों ने गौशाला में भूसा ना होने की शिकायत एसडीएम से की। एसडीएम द्वारा कोई जबाब ना मिलने पर सभासद अरविंद शाक्य ने जिलाधिकारी को फोन द्वारा गौशाला की स्थिति बताई। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वह गौशाला का निरीक्षण कराकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। ईओ डा० रवींद्र प्रताप सिंह का कहना है कि बरसात के कारण कल भूसा नहीं आ पाया था, आज ही दो गाड़ी भूसा गौशाला में पहुंचाया गया है।