नवीन पांडेय
कुसमरा। बारिश की वजह से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक में बिजली गुल हो गई। गुरुवार रात तेज हवा के साथ बारिश होने से समीपवर्ती ग्राम हीरापुर में एक विजली पोल गिर जाने से पूरे गांव की विजली व्यवस्था ठप्प हो गयी। इसके अलाबा मधुकरपुर गांव में एक कच्चा मकान गिर गया। जिसमें बंधी मवेशी घायल हो गयी।
बीती रात्रि मधुकरपुर निवासी रामनरायन पुत्र रामबहादुर मिश्रा अपने मकान के बाहर छप्पर में सो रहे थे, रात्रि 12 बजे कच्चे मकान का हिस्सा बरसात होने के कारण गिर गया। मकान गिरने से हुई तेज आवाज से मोहल्ले के लोग जाग गये और उनके मकान की तरफ जाकर देखा तो बाहर बंधी मवेशी घायल हो गयी। ग्रामीणो ने मवेशी को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गांव की गालियों में जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके अलाबा कुसमरा के कस्बा मोहल्ला निवासी अजीत कुमार व मटरू ठाकुर का भी मकान बरसात में गिर गया। सूचना मिलते ही लेखपाल प्रफुल्ल यादव ने स्थलीय निरीक्षण किया।