प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट
कन्नौज। जीटी रोड तिर्वा क्रासिंग से लेकर अंधा मोड़ के आगे तक रोज जाम लगता है। जिससे आम नागरिक बेहाल हो जाते हैं। बसें व अन्य वाहन सड़क के बीचोबीच अपने वाहन खड़े कर देते हैं और सवारियां बिठाते हैं जिससे जाम लग जाता है और फिर धीरे धीरे कछुआ गति से वाहन चलते हैं।
यातायात पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। यातायात पुलिस के कुछ जवान ज्यादातर मोबाइल में मशगूल रहते हैं। होमगार्ड ही सिर्फ अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं। प्राइवेट गाड़ी, बसें, टेम्पो, टैक्सी वैन, मैजिक बस स्टेशन के पास जमा रहते हैं जिससे रोज जाम लगता है। बड़े अधिकारी भी निकला करते हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है।