Friday , November 22 2024

कंगना ने ‘एनिमल’ निर्देशक के तेवर बताए मर्दाना, बोलीं- ‘मुझे कभी कोई रोल मत देना नहीं तो…’

जाने-माने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा एनिमल और कबीर सिंह जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी आखिरी फिल्म रणबीर कपूर स्टारर एनिमल रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाढ़ दिए थे। इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से खूब सराहना मिली। हालांकि इस फिल्म में महिलाओं के किरदार को कमजोर दिखाने को लेकर इसे कड़ी आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ गया था। अभिनेत्री कंगना रणौत ने भी फिल्म की आलोचना की थी। अब इसे लेकर संदीप की प्रतिक्रिया सामने आई है।

संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान कंगना रणौत और उनके काम की सराहना की है। साथ ही कंगना के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की। वांगा से बातचीत के दौरान सवाल किया गया कि क्या वह कंगना के साथ काम करना चाहते हैं। इसका जवाब देते हुए निर्देशक ने कहा, ‘अगर मुझे मौका मिलेगा और मुझे लगेगा कि वह इसमें फिट बैठेंगी, तो मैं जाऊंगा और कहानी सुनाऊंगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने उनकी बहुत सारी फिल्में देखी हैं। मुझे वास्तव में क्वीन और कई अन्य फिल्मों में उनका अभिनय प्रदर्शन पसंद आया। इसलिए अगर वह ‘एनिमल’ के बारे में कोई नकारात्मक टिप्पणी दे रही हैं, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मुझे गुस्सा भी नहीं आता, क्योंकि मैंने उनका काम देखा है। मुझे बुरा नहीं लगता।’

एनिमल के निर्देशक की इस प्रतिक्रिया पर कंगना का जवाब सामने आया है। उन्होंने एक पोस्ट साझा कर लिखा, ‘समीक्षा और आलोचना समान नहीं हैं, हर तरह की कला की समीक्षा और चर्चा की जानी चाहिए, यह एक सामान्य बात है। जिस तरह से संदीप जी ने मेरे रिव्यू पर मुस्कुराकर मेरे प्रति सम्मान जताया, उससे कहा जा सकता है कि वह मर्दाना फिल्में तो बनाते ही हैं, उनका एटीट्यूड भी मर्दाना है, धन्यवाद सर।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘लेकिन कृपा करके मुझे कभी कोई रोल मत देना नहीं तो आपके अल्फा मेल हीरोज फेमिनिस्ट हो जाएंगे और फिर आपकी फिल्में भी पिट जायेंगी, आप ब्लाकबस्टर बनाओ फिल्म इंडस्ट्री को आपकी जरूरत है।’