Saturday , November 23 2024

IPL 2021 के दूसरे चरण का कल से होगा आगाज़, इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है. मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच दूसरे चरण का पहला मैच खेला जाएगा.
दिल्‍ली कैपिटल्‍स: दिल्‍ली की टीम ने 8 में से 6 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना करना पड़ा. कुल 12 अंकों के साथ दिल्‍ली टॉप पर है. उसकी नेट रन रेट 0.547 की है.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 7 में से 5 मैचों में जीत मिली, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा. 10 अंकों के साथ सीएसके दूसरे स्‍थान पर है. सीएसके की नेट रन रेट 1.263 है.

पंजाब किंग्‍स: पंजाब किंग्‍स ने अपना नाम जरूर बदल दिया, मगर उसके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा. 8 मैचों में उसे 3 में ही जीत मिली, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. कुल 6 अंकों के साथ वह छठें स्‍थान पर है. पंजाब की रन रेट -0.368 है.

सनराइजर्स हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद 7 में से एक जीत के साथ पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्‍थान पर है. हैदराबाद को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसके कुल 2 अंक है.