Vivo की प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज X70 जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है. 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च की जाएगी. इस सीरीज में Zeiss कैमरों का सपोर्ट दिया जाएगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Exynos 1080 प्रोसेसर दिया गया है.
Vivo X70 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,376 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo X70 Pro+ में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. जबकि इसमें 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल का पैरीस्कोप सेंसर दिया गया है.