अनिल गुप्ता ऊसराहर
ताखा में दस गौवंशो की मौतों के बाद प्रशासन जागाहै जिला विकास अधिकारी ने ताखा की दो गौशालाओं का निरीक्षण कर गौवंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं उन्होने कहा बहुत जल्द ताखा मे दो गौशाला और चालू की जाएगी
परौली रमायन की गौशाला से ताखा मे भेजे गए 48 गौवंशो मे एक सप्ताह में 10 गौवंशो की मौत की खबर छपने के बाद प्रशासन मे हडकंप मच गया शनिवार को जिला विकास अधिकारी दीनदयाल ने खंड विकास अधिकारी ताखा आशुतोष कुमार के साथ ताखा की मुरचा टाडेहार व ऊसराहार की गौशाला का निरीक्षण किया मुरचा मे गायो के खाने के लिए सूखा भूसा नांदो मे डाला गया था इस गौशाला मे 18 गौवंस रमायन से भेजे गए थे जिसमे अब तक आठ दम तोड चुके हैं अब आसपास छुट्टा घूम रहे ग्यारह गौवंस पकडकर गौशाला मे कर दिए गए हैं इस तरह कुल संख्या अब 21 हो गई है जो सूखा भूसा खा रहे हैं डीडीओ ने बीडीओ ताखा को गौवंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा चारागाह की जमीन पर भी चारा तैयार किया जाए जिससे गौवंशो को हरा चारा मिल सके गौशाला मे भरे पानी और कीचड को खंड विकास अधिकारी ने कर्मचारी लगाकर साफ करा दिया जिससे गौवंशो को कीचड से कुछ राहत जरूर मिल गई है ऊसराहार की गौशाला मे निरीक्षण के दौरान एक गौवंस वीमार मिला डाक्टर एमपी सिंह ने बताया लगातार इलाज करने के बाद भी गाय खडी नही हो पा रही है इस गौशाला मे भेजे गए 30 जानवरों मे से 28 रह गए हैं दो की मौत हो चुकी है यंहा भी डीडीओ ने हरे चारे के व्यवस्था के निर्देश दिए मौजूद ग्रामीणों ने ऊसराहार मे घूम रहे छुट्टा जानवरों को भी गौशाला मे भेजने की मांग की जिला विकास अधिकारी ने बताया गौवंशो की देखभाल के लिए डाक्टरो की टीम सुबह शाम निरीक्षण कर रही है गौवंशो को स्वस्थ करने की पूरी कोशिश की जा रही