Thursday , October 31 2024

पहली बार हसबैंड रितेश का सपोर्ट पाकर इमोशनल हुईं राखी सांवत, स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा ये…

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में राखी ने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए इसे अपने पति रितेश का ट्वीट बताया है।

स्क्रीनशॉट में लिखा है कि कृपया अपने राजनीतिक फायदे के लिए किसी का पर्सनल लाइफ खराब न करें। रितेश आगे सीएम अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा- कृपया अपने विधायक को एजुकेट करें, नहीं तो अगर मैंने शिक्षित किया तो कहीं भी ‘आप’ नहीं दिखेगा।

राखी इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा , ”मेरे पति ने राघव चड्ढा को जवाब दिया। मुझे अभी तक अकेले जान कर लोग सताते थे। आज ये कहते हुए मेरे आंखो में आंसु आ गये कि आज मेरा भी कोई है, जो मेरे मान सम्मान के रक्षा के लिए खड़ा है। धन्यवाद मेरे प्यारे पति रितेश। ”वहीं राखी के इस ट्वीट पर उनकी सहेली और टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने कॉमेंट करते हुए लिखा-क्या हुआ राखी? सब कुछ ठीक है ना।