Sunday , September 8 2024

इटावा बकेवर अन्तर राश्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा समिति ने जन जागरुकता अभियान चलाया

तरुण तिवारी बकेवर इटावा।

बकेवर,एम वी एस इंटर कालेज हर्राजपुर मे अन्तर राश्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा समित के तत्वावधान मे जन जागरुकता अभियान के तहित एक सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय गौरव यादव ( वायस चेयरमेन अन्तर राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति उ प्र) व कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे माननीय भरत सिंह जी ( सदस्य राज्य समिति उ प्र) का स्वागत नीतिन कुमार शर्मा, आशीष मोहन शर्मा,डा राजेश सिंह चौहान,वैभव पण्डित, निखिल कुमार ऋषीश्वर,सतेन्दर कुमार ने माल्यार्पण द्वारा किया तदुपरांत नीतिन शर्मा ने साल और प्रतीक चिन्ह भेट कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया।
कार्यक्रम मे एम वी एस स्कूल के मेधावी विकलांग छात्र अमन पाठक जिसने हाई स्कूल मे 82 % अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया को शील्ड व 1100 /- प्रदान कर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
इस अबसर पधारे सम्मानित ब्यक्तियो को विशिष्ठ अतिथि भरत सिह जी ने संविधान मे निहित मानवाधिकारो और कर्तव्यो के बारे मे विस्तृत जानकारी दी ।साथ ही उनकी उपयोगता के बारे मे बताया ।
माननीय गौरव यादव ने नीतिन कुमार शर्मा को अन्तर राश्ट्रीय मानवाधिकार समिति जिला इटावा का कोर्डीनटर मनोनीत करने की घोषणा की।कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो ने नीतिन को हार्दिक शुभकामनायें भेंट करते हुये उज्जवल भविश्य की कामना की।
इस अबसर पर वोलते हुये गौरव यादव ने कहा किसी भी व्यक्ति का शासन प्रशासन या अन्य किसी के द्वारा मानवाधिकारो का हनन होता है।
तो इटावा जिले मे आप नीतिन से मदद ले सकते है।यदि फिर भी आपकी सुनवाई नही हो रही तो आप हमे फोन पर बता सकते है।हम 24 घण्टे आप सव की मदद करने के लिये तैयार है। आपकी हर सम्भव मदद करेगे।
हम प्रदेश के उस ब्यक्ति की हर सम्भव मदद करेगे जिसके साथ कोई अन्याय हो रहा हो ।इसी लिये ये जागरुकता अभियान पुरे प्रदेश मे चलाकर हम लोगो को जागरुक कर रहे है।आप लोग अपने अधिकारो और कर्तव्यो को समझो और उनका पालन करो।
इस अवसर पर गौरव यादव , भारत सिंह, प्रिन्स यादव , अंकुर यादव, दीपक राठौर, मानीष यादव , विशाल चौहान, स्याम सिंह ,अभिषेक भदौरिया, भोला सिंह संजीव कुमार आदि गढमान्य ब्यक्ति और बड़ी संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहा। फोटो