सुबोध पाठक
जसवंतनगर/इटावा। कई दिन से हो रही बारिश के कारण गरीब मजदूर का मकान ढह गया उसमें रह रहे परिवार की जान बच गई किंतु गृहस्थी का काफी सामान नष्ट हो गया।
क्षेत्र के मलूपुरा गांव में मुकेश कुमार मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। लगातार हो रही बारिश के कारण बीती रात उसका धन्नियों वाला घर अचानक ढह जाने से घर में रखे गृहस्थी के कपड़े बक्सा खाने पीने की वस्तुओं समेत तमाम सामान नष्ट हो गया। गनीमत रही कि पहले एक धन्न लकड़ी टूटने की आवाज हुई इस कारण वह अपनी पत्नी व बच्चे समेत बाहर निकल आया और सभी की जान बच गई। सूचना पर पहुंचे प्रधान जितेंद्र राजा व क्षेत्रीय लेखपाल वीरेंद्र सिंह ने मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया है।
बताया गया है कि मुकेश कुमार का नाम पिछले कई सालों से सरकारी आवास की प्रतीक्षा सूची में शामिल है। अधिकारियों के तमाम चक्कर लगाने के बावजूद उसे अभी तक आवास नहीं मिल सका था और वह अपनी पत्नी व एक 3 साल के बच्चे के साथ इसी कच्ची छत के नीचे जीवन यापन कर रहा था।