बालकिशन शर्मा पिनाहट आगरा
पिनाहट ।पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत विप्रावली के पूर्व प्रधान का पुत्र पत्नी से कहासुनी होने पर गुस्से में बोलेरो गाड़ी लेकर घर से भाग आया था ।और उसी रात बोलेरो गाड़ी बादशाही महल के पास बने रहन कला टोल प्लाजा से पहले रिंग रोड पर खड़ी मिली। जिसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजन मौके पर पहुंच गये। लेकिन पूर्व प्रधान पुत्र लापता था। तीन दिन तक लापता पूर्व प्रधान पुत्र की तलाश की गई।चौथे दिन पूर्व प्रधान पुत्र का शव यमुना नदी में उतराता मिला है। शव मिलने के परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत विप्रावली के पूर्व प्रधान गुड्डी देवी का 24 वर्षीय पुत्र मनीष वर्मा पुत्र रघुनाथ वर्मा बुधवार शाम करीब 5 बजे पत्नी से कहासुनी होने पर बोलेरो गाड़ी लेकर घर से भाग आया था । और घर से नाराज होकर बोलेरो गाड़ी लेकर रहन कला टोल प्लाजा से पहले बादशाही महल के पास बने पुल पर रिंग रोड के पास पहुंच गया। और बोलेरो गाड़ी पुल के उपर खड़ी कर दूसरी तरफ चप्पल उतार कर गायब हो गया। सूचना पर परिजन दौड़कर पहुंचे तो गाड़ी वहां खड़ी मिली। गाड़ी में मोबाइल, 5200 रुपए और एक अंगूठी मिली है। और दूसरी साइड में चप्पल पड़ी हुई मिली । परिजनों ने यमुना नदी के आसपास व गांव में लापता पूर्व प्रधान पुत्र मनीष की खोज की ।लेकिन तीन दिन तक उसका कोई अता-पता नहीं चला।पीएसी के गोताखोरों की टीम भी लगातार लापता पूर्व प्रधान पुत्र को तलाशने में लगी रही। चौथे दिन दोपहर करीब 2 बजे पूर्व प्रधान पुत्र मनीष वर्मा का शव शंकरपुर घाट से आगे टिडावली के पास यमुना किनारे पड़ा मिला है। पूर्व प्रधान पुत्र मनीष वर्मा का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे परिजन शव लेकर घर पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मनीष वर्मा पूर्व प्रधान रघुनाथ का तीसरे नंबर का सबसे छोटा पुत्र था ।मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी और 2 साल की पुत्री व 3 माह का पुत्र छोड़ गया है।