Sunday , September 8 2024

मैनपुरी रहस्यमयी बीमारी से एक ही परिवार में हुई तीन मौते

पंकज शाक्य मैनपुरी

कुरावली/मैनपुरी –  क्षेत्र के ग्राम मिढ़ावली कला में विचित्र बुखार का कहर लगातार जारी है। कोरोना के बाद वाइरल फीवर  का डंक लोगों की जान ले रहा है। छः दिन में पिता, पुत्र व बाबा की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया। गांव एक रहस्मयी बीमारी की चपेट में है।
बीते मंगलवार को मिढावली कला निवासी गौरव पुत्र मुंशीलाल 25 बर्ष की विचित्र बुखार से पटियाला पंजाब में मौत हो गई। पति की मौत के बाद गौरव की पत्नी कमलेश बच्चों के साथ गांव आ गई। वह पति की मौत के सदमे से उभर भी नही पाई थी। उसके वृद्ध ससुर मुंशीलाल पुत्र नृपति 66 की शुक्रवार को मौत हो गई। ससुर का क्रियाकर्म हो भी नही पाया कि शुक्रवार को तीन बर्षीय पुत्र आशीष भी विचित्र बुखार की बीमारी में दम तोड़ दिया। एक ही परिवार में छः दिन में हुई तीन मौतों की सूचना माधव संदेश के जिला संवाददाता पंकज शाक्य ने सीएमओ डॉ प्रेमपाल सिंह को फोन कर दी। तो सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी डॉ मुनेंद्र सिंह चौहान, सीएमओ पीपी सिंह, उपजिलाधिकारी रामसकल मौर्य ने टीम के साथ पहुंच कर बीमार पड़े लोगो को दबाई व ओआरएस वितरण कर गम्भीर बीमार मरीजो को भर्ती कराया गया। जिसके बाद गांव में ही कैंप लगाकर दवाओं का वितरण कराया। गांव में एसडीएम से तत्काल ही सफाईकर्मियों के द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव कराया। विचित्र बुखार से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे हैं। गांव किस रहस्मयी बीमारी की चपेट में है। स्वास्थ्य विभाग बताने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों को बुखार आने के बाद नाक और पेशाब से रक्तस्त्राव होता है। इसके बाद हालत बिगड़ जाती है। गम्भीर रूप से बीमार कमलेश पत्नी गौरव, साहिल पुत्र गौरव, विनीत पुत्र संजीव, अंकुश पुत्र संजीव को जिलाचिकित्सालय में भर्ती कर बीमारी का पता करने के लिए सेंपल लिये गये है। सीएमओ पीपी सिंह ने गांव का निरीक्षण कर लोगों को साफसफाई रखने व जलभराव न करने पर जोर दिया। मौके पर पहुंचे सीएमओ ने बताया कि हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लगातार नजर रखे हुए है। रहस्यमयी बीमारी का पता करने लिए लैप्टोस्पायरोसिस, टाइफस की जांच कराई जायेगी। एक साथ हुई तीन मौत और चार लोगो के बीमार होने की सूचना पूर्व विधायक अशोक चौहान के पुत्र सौरभ चौहान ने गांव पंहुचकर पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर हर मदद करने का भरोसा दिया। जिसके कुछ ही देर बार सदर विधायक राजकुमार यादव उर्फ राजू यादव भी पहुंचे। मौके पर सदर विधायक ने स्थिति का जायजा लेते हुए सीएमओ से बात कर पीड़ित परिवार से बीमार मरीजों का समुचित इलाज कराने के लिए कहा जिसके बाद श्री यादव ने जिलाधिकारी को इस रहस्यमयी बीमारी से हुई मौतों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।