Saturday , November 23 2024

Petrol-Diesel के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट

पेट्रोल-डीजल  की घटती-बढ़ती कीमतों का असर सीधे हमारी जेब पर होता है. इसलिए हमारी नजरें हर रोज इसके भाव पर टिकी होती है. घरेलू तेल कंपनियों ने रविवार , 19सितंबर, 2021 के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं.

लगातार 13 वें दिन भी देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिला है. प्रमुख ऑटो ईंधन की कीमतों में आखिरी बार 5 सितंबर को बदलाव हुआ था. तब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी. सितंबर के महीने में पेट्रोल 30 पैसे तक सस्ता हुआ है. हालांकि, रेट फिर भी रिकॉर्ड स्तर पर है.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

शहर  पेट्रोल (रुपये/लीटर)  डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली 101.19 88.62
मुंबई 107.26 96.19
कोलकाता 101.62 91.71
चेन्‍नई 98.96 93.26
नोएडा  98.52 89.21
बेंगलुरु 104.70 94.04
हैदराबाद 105.26 96.69
पटना 103.79 94.55
जयपुर 108.13 97.76
लखनऊ 98.30 89.02
गुरुग्राम 98.94 89.32
चंडीगढ़ 97.40 88.35

कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें गुरुवार को चढ़ गईं. अमेरिका में कच्चे तेल के शेयरों में उम्मीद से अधिक गिरावट के बाद बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल 75 डॉलर प्रति बैरल से अधिक के रेट पर पहुंच गया. ब्रेंट क्रूड ऑयल 18 सेंट (0.2 फीसदी) बढ़कर 75.64 डॉलर प्रति बैरल हो गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड बुधवार को 3.1 फीसदी बढ़कर 18 सेंट (0.3 फीसदी) बढ़कर 72.79 डॉलर हो गया.