उन्नाव 19 सितंबर । केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा एक पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को फोकटिया व अन्य अभद्र शब्दो का प्रयोग करने की जनपद के पत्रकारों द्वारा कड़ी निन्दा की गई ।
विगत दिनों पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में गडकरी के कहा की पत्रकारों , विकलांगो , महिलाओं इन सब फोकट में चलने वालों को टैक्स देना पड़ेगा । जबकि तमाम सांसद , विधायक , अधिकारी फोकट में चल रहे है । और कोई टैक्स नहीं दे रहे है । बैठक केंद्रीय कार्यालय में संम्पन्न हुई ।
बैठक में प्रमुख रूप से सुधीर शुक्ला , गायत्री प्रसाद प्रजापति , प्राचींद मिश्रा , आशीष दीक्षित , अनिल शुक्ला , विष्णुदेव सिंह , आनंद शर्मा , नीरज सोनी , पुरुषोत्तम शुक्ला , शुभम तिवारी , डॉ जावेद जैदी , नफीस बेग , अजय श्रीवास्तव आदि पत्रकार उपस्थित थे ।