अनिल गुप्ता ऊसराहार
सोलर पैनल और बिजली कनेक्शन होने पर भी बिजली बिभाग पर फर्जी तरीके से बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने की शिकायत जिलाधिकारी से सरसईनावर निवासी जनहित कल्याण समिति के संचालक ने की है वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप लगाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
जिलाधिकारी से की गई शिकायत में जनहित कल्याण समिति के अध्यक्ष तिलक सिंह ने बताया कि उनके घर पर सोलर प्लांट लगा हुआ है इसके साथ ही बिजली का कनेक्शन भी है जिसका कनेक्शन नंबर 974067 है। उसने क्षेत्र में बिजली कर्मचारियों की मिलीभगत से चोरी की बिजली चलाने को लेकर शिकायत की थी जिसके कारण खुन्नस में उनके विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है इस सम्बंध में तिलक सिंह ने तहसील दिवस में भी शिकायत की है वहीं एसएसपी को भेजे गये प्रार्थना पत्र में दो संविदा कर्मचारियों और अवर अभियंता पर घर में घुसकर अभद्रता करने और भू-माफिया से मिले होने पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है इस सम्बंध में तिलक सिंह शाक्य का कहना है कि वह अपनी मानहानि और घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता करने को लेकर न्यायालय में वाद दर्ज करने की अर्जी देगा वहीं इस सम्बंध में अवर अभियंता सर्वेश कुमार का कहना है कि उनके द्वारा की गयी जांच में कटिया से बिजली चलाई जा रही थी मौके पर कोई कागजात नहीं दिखाए गए थे जिसके बाद बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है