Thursday , October 31 2024

आगरा पिनाहट सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की तैयारियों को लेकर की बैठक

बालकिशन शर्मा

पिनाहट। रविवार को समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने बसई अरेला स्थिति मेवाराम हरिप्रसाद महाविद्यालय में समाजवादी पार्टी का बाह में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की ।जिसमें कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भीड़ जुटाने व तैयारियों को लेकर गहन मंथन व चर्चा की है।
जानकारी के अनुसार रविवार को सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने बसई अरेला स्थित मेवाराम हरिप्रसाद महाविद्यालय में समाजवादी पार्टी की एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की। जिसमें जिले भर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि 26 सितंबर को बाह तहसील के कस्बा जरार स्थित सांवलिया गार्डन में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशअध्यक्ष एवं विधान परिषद के सदस्य डॉक्टर राजपाल कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे हैं। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप जिले भर के पिछड़े समाज के लोगों को संबोधित करेंगे ।और समाजवादी पार्टी के शासन काल में पिछड़ों के हित में हुए विकास कार्यो की जानकारी देंगे। वही सपा जिलाध्यक्ष मधु सूदन शर्मा ने 26 सितंबर को आगामी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार व भीड़ जुटाने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलियान सिंह निषाद,पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष नंदकिशोर कश्यप ,रामजीलाल कौशल , श्री कृष्ण वर्मा ,शैलेंद्र शर्मा, लल्ला गुर्जर, विष्णु प्रधान, संजय तोमर, सुभाष यादव , शैलेश राजपूत ,रवि कांत मिश्रा ,आर पी सिंह यादव ,राजकुमार फौजी आदि लोग मौजूद रहे।