Thursday , October 31 2024

इटावा जसवंत नगर रेलमंडी रेलवे फाटक समीप घर के सामने खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी,

सुबोध पाठक

जसवंतनगर।कस्बे के मोहल्ला रेलमंडी कचौरा मार्ग रेलवे फाटक समीप स्थित मुकेश कुमार पुत्र बदन सिंह के घर के निकट खड़े ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई। वार्ड सभासद सत्यवीर सिंह ने घटना से आक्रोशित होकर बताया है कि टैक्टर स्वामी द्वारा शाम को अपना ट्रैक्टर घर के सामने खड़ा किया था। लेकिन अज्ञात चोर उसमें से बैटरी निकाल ले गये। घटना का जब पता चला जब टैक्टर को ले जाने के लिए स्टार्ट किया तो देखा उसमें बैटरी गायब थी।