Thursday , October 31 2024

अनुष्का शर्मा से पहले इस मॉडल को डेट कर रहे थे विराट कोहली, लेकिन 2 साल बाद कर लिया था BREAKUP

साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड डीवा अनुष्का शर्मा के साथ शादी की थी. लेकिन अनुष्का के साथ शादी से पहले, विराट के कुछ और एक्ट्रेस के साथ डेटिंग की अफवाह थी.

जब विराट और अनुष्का डेटिंग कर रहे थे, तब दोनों में से किसी ने भी मीडिया में अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की थी. लेकिन विराट और अनुष्का एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहे थे. दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका था.

अनुष्का शर्मा से पहले, विराट कोहली ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस साक्षी अग्रवाल, तमन्ना भाटिया और संजना गलरानी और फेमिना मिस इंडिया 2007, सारा जेन डायस को डेट किया था.

विराट का एक और अफेयर ब्राजीलियाई मॉडल और एक्ट्रेस इजाबेल लेइट के साथ था. विराट और इजाबेल ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.  इजाबेल ने कहा था, ‘जब मैं भारत आई तो विराट मेरे पहले इंडियन फ्रेंड्स में से एक थे. हम काफी समय से डेटिंग कर रहे थे. हम लगभग दो साल से साथ थे. लेकिन हम इसे ऑफिशियल नहीं करना चाहते थे.’