Saturday , November 23 2024

गर्मी की छुट्टियां शुरू, अब एक महीने बाद खुलेंगे बेसिक के स्कूल

बदायूं:  बदायूं जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल शनिवार से बंद हो गए हैं। 19 मई को रविवार होने के कारण गर्मी की छुट्टियां शनिवार को पढ़ाई खत्म होने के बाद शुरू हो गईं। अब 18 जून को स्कूल खुलेंगे। एक महीने की छुट्टी होने के बाद बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शनिवार को स्कूलों में छुट्टी होते ही घरों की ओर दौड़ पड़े।

शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार ग्रीष्म अवकाश 25 दिन के होते हैं। इस तरह 16 जून को स्कूल खुलने थे, लेकिन इस दिन रविवार है और 17 जून को दिन बकरीद है। इसलिए बेसिक स्कूल इस बार 18 जून को खुलेंगे। शिक्षकों ने बताया कि एक माह की छुट्टी होने के कारण उनके तरफ से बच्चों को होमवर्क भी दिया गया है। यह भी कहा है कि जो कार्य कराया गया है। उसे याद करके आएं।