Thursday , October 31 2024

इटावा भरथना किसान नेताओं ने 27 सितंबर को भारत बंद को लेकर की बैठक

अरूण दुबे भरथना

किसान नेताओं ने 27 सितंबर को घोषित भारत बंद को लेकर नगर के व्यापारी,दुकानदार सहित आम लोगो से बंदी सफल बनाए जाने की अपील की।

आजाद रोड स्थित निज आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में संयुक्त किसान मोर्चा भरथना के संयोजक अनिल दीक्षित ने कहा कि कृषि कानून को वापस लेने,फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए गारंटी कानून,निजीकरण को लेकर भारत बंद के दौरान भरथना बाजार भी बंद रखा जाएगा।

किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष संजीव यादव ने कहा कि जब तक तीनो कृषि कानून वापस नही किए जाएंगे,तब तक हम पीछे नही हटेंगे।

उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिलाध्यक्ष का0 रामप्रकाश ने कहा कि कृषि कानून से किसान ही नही बल्कि देश का गरीब वर्ग भी आहत होगा,उन्होंने श्रम कानून के संसोधन को वापस लेने की मांग की।

प्रेस वार्ता के दौरान किसान यूनियन लोकशक्ति के जिला प्रभारी मधुर यादव,रवि यादव,शिवराम सिंह व सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो